छपरा – अब अंधेरा काट लेंगे लोग मेरे गाँव के…………… किसी नेक काम के लिए दिल में जोश और जुनून चाहिए फिर उम्र को बाधा नहीं होती

छपरा। सुनने में एक बड़ा ही अजीब सा वाकया जब 93 साल के ललन पांडेय और उनके हम उम्र भाई, पतोहू जिला निबंधन कार्यालय पहुँचे, सहारा ले कर निबंधन कार्यालय पहुँचना, कांपते हाथों से डीड पर दस्तखत और जब ऐसे वरिष्ठ लोगों की जमात और उनके उद्देश्य को जाना तो अवर निबंधक संजय कुमार भी गहरे प्रभावित हुए, वरिष्ठ नागरिकों और उनके नेक उद्देश्य को सम्मान देने आसन से उठ खड़े हुए।

शायद आपको समझने में थोड़ी मुश्किल हुई हो तो लीजिए हम पूरी कहानी आपको बताते हैं। छपरा के जलालपुर थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा निवासी और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 जनक पांडेय अपने पिता और चाचा लोगों के नाम पर अपने भाईयों और परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से गाँव और समाज के विकास के लिए अपनी राशि से सामाजिक कार्य करते रहे हैं। प्रोफेसर साहब ने समाज सेवा के इस काम को स्थायित्व प्रदान करने के लिए अपने पूर्वजों के नाम त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये के मूल मंत्र पर “शिवप्रसाद हरदेव चन्द्रदेव स्मृति सेवा न्यास” की स्थापना की और उसे निबंधित कराने अपने काफी बुजुर्ग भाईयों, पत्नी और भतीजों समेत निबंधन कार्यालय पहुँचे, मकसद समाज के विकास के लिए विभिन्न प्रकार से सेवा भाव।

रजिस्ट्री कचहरी में इतने वृद्ध लोगों का पहुँचना कौतुहल का विषय नहीं था वल्कि कर्मियों से ले कर मौजूद सभी लोगों के कौतुहल के साथ प्रशंसनीय भाव उनका नेक उद्देश्य रहा। लोग बरबस कते सुने गए कि समाज का अति वरिष्ठ वर्ग जब समाज की बेहतरी के लिए उठ खड़ा हो ते फिर उस समाज के उत्थान कोई शक्ति रोक ही नहीं सकती। सबसे बड़ी बात तो ये कि इस न्यास के सभी सदस्य पांडेय परिवार के सेवानिवृत और ऊँचे ओहदों पर बैठे बच्चे ही होंगे जो अनिवार्य रूप से अपनी एक दिन की कमाई न्यास को सामाजिक कार्यों के लिए देंगे।

न्यास की संस्थापक उनकी 72 साल की पत्नी श्रीमती उर्मिला पांडेय बनीं तो अध्यक्ष 93 साल के बड़े भाई पूर्व अध्यापक श्री ललन पांडेय, उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानन्द पाण्डेय (पूर्व अध्यापक) उम्र 86 वर्ष, सचिव खुद श्री जनक पाण्डेय (पूर्व कुलपति) उम्र 74 वर्ष हैं तो वहीं कोषाध्यक्ष श्री नन्द किशोर पाण्डेय (इंजिनियर) उम्र 66 वर्ष, उप सचिव श्री मनिन्द्र कुमार पांडेय (अध्यापक) उम्र 45 वर्ष, अन्य न्यासियों में श्री बब्बन पाण्डेय (पूर्व अध्यापक) उम्र 82 वर्ष, श्री जनार्दन पांडेय (कृषक) उम्र 67 वर्ष और श्री राज किशोर पाण्डेय (होमियोपैथी डॉक्टर) उम्र 71 वर्ष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *