छठ पूजा 2018 के मद्देनजर पटना को 1000 होमगार्ड व 200 लाठी पार्टी मिलीं

पटना : छठ को लेकर समूचे राज्य में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. राजधानी पटना पर विशेष नजर रखी जा रही है. अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. पटना में उमड़ने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा बिहार सैन्य पुलिस के अलावा अतिरिक्त बल के रूप में 1000 हाेमगार्ड और 200 लाठी पार्टी दी गयी हैं.
छठपूजा मोबाइल एप जारी : जिला प्रशासन ने \\\chhath puja patna
मोबाइल एप जारी किया. इसमें छठ पूजा के रूट प्लान के साथ-साथ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी फीड है. इसे GOOGLE PLAY STORE से कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *