छठ : आस्था का महापर्व आज से शुरू

gangajalपटना : छठ  आस्था एवं भक्ति का महापर्व आज नहा खा से शुरू हो गयी  है | सुबह से ही लोग गंगा घाटो पर स्नान करने के लिए पहुचने लगे | यह व्रत बड़े ही निष्ठा पूर्वक किया जाता है | आज के दिन सैंधा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ली जाती है। इस पूजा में पवित्रता का ध्यान रखा जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *