रामनवमी एवेम चैती छठ को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चौक थाना परिसर में थानाध्यक्ष मितेश सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई ।
बैठक में शांति समिति के सदस्यो ने अपने अपने विचार रखे थानाध्यक्ष मितेश सिन्हा ने अपील की सभी शांति समिति के सदस्यगण भाईचारा एवेम शांति पूर्वक इन त्योहारों को मनाये एवेम सहयोग करे इस अवसर पर अपर थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार एवं शांति समिति के सदस्यो में रामजी योगेश, अंजू सिंह, शशि कांत मिश्र,नवल सिन्हा ,आलोक रंजन,रोहित बलाजि, डिंपल बासोतिया, संजीव यादव,प्रदीप काश्, सन्नी यादव, पार्षद मुन्ना जैस्वाल आदि उपास्थि थे।