एक साधारण किसान परिवार में जन्मे शगुन कृष्णा के पिता खेती-बारी कर अपने 6 बच्चों तीन बेटे और तीन बेटियों की पढ़ाई पर प्रारंभ से ही ध्यान दिया। शगुन बताती हैं की उनके पिता ने जब उन्हें पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल में भेजा उसी समय से उनके दिमाग में यह बात आई कि वह अपने पिता के कष्टों को उनके बलिदान को एक मुकाम देकर रहेगी। पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई के पश्चात शगुन आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली गई वहां जाने के बाद की जो अपने अंदर की कलात्मकता है, उसे किसी अन्य क्षेत्र में जीवंत किया जाए दिल्ली में उन्होंने शहनाज ब्यूटी क्लिनिक से ब्यूटीशियन का कोर्स किया।1989 में यह दवा कारोबारी सतीश चंद्रा से विवाह हुआशगुन ने पटना विमेंस कॉलेज में 15 वर्षों तक फैशन और ब्यूटी की फेकल्टी के तौर पर रही है माता रानी मे उनकी असीम आस्था है। विवेकानंद उनके पसंदीदा लेखक है जिनसे वो अपने जीवन मे सबसे अधिक प्रभावित रही है। फिलहाल सक्षम संस्था जो राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों की सहायता के लिए कार्य कर रही है और पटना महानगर के उपाध्यक्ष के रूप कार्यान्वित है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स योगा एरोबिक जैसे कोर्स कुशल निर्देशन में संचालित होते हैं। यह पटना विमेंस कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी 15 वर्षों तक अपनी सेवा भी दे चुकी है, लेकिन आज भी शगुन कृष्णा की लोकप्रियता छात्राओं के बीच वैसे ही है जैसे पहले होती थी।
उनकी समाज सेव अनूठी है जब भी कोई जरूरतमंद उनके पास मुश्किल मे आती है तो वह अपने सेंटर पर मिडिल क्लास और लोअर क्लास क्लास की लड़कियों महिला हो उनको इस कला को सिखाती है, जो थोड़ी आर्थिक परेशानी में भी हो वो उनके सेंटर में अपने नए नक्श को जब हुए अच्छे ढंग से सुसज्जित होकर इनके सेंटर से निकलती है और उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है। वहीं के लिए सबसे बड़ी पूंजी ऊंची है महिलाओ के बीच मे ये काफी चर्चित कथन है कि अच्छा शगुन करना हो तो बस पहले शगुन (शगुन कृष्णा ) के पास चले आओ।
चेहरे पर मुस्कान बांट रही है शगुन कृष्णा
