बीजिंग: चीन के शंघाई शहर में प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल बुंड में देर रात नए साल के आगमन में आयोजित एक उत्सव के दौरान भगदड़ मचजिससे की करीब 36 लोगों की मौत और 41 अन्य घायल हो गए।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी कि उत्सव में लोगों की भारी भीड़ जमा थी तभी अचानक भगदड़ मच गई। घायलों में अधिकतम विद्यार्थी हैं। एजेंसी ने बताया कि अभी भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चीन- नए साल के जश्न में भगदड़
