विभिन्न आरोपों से घिरे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार अब कभी अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है।
लालू ने कहा कि बार-बार पूछने पर भी यह क्यों नहीं बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने लालू के बाइस कौन-सी जगहों पर छापेमारी की है। उन बाइस जगहों का पता-ठिकाना भी तो बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में माहिर है। हम 27 अगस्त को पटना में रैली करेंगे, यह रैली मोदी भगाओ, देश बचाओ रैली होगी।
लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की जवानी अब ख़त्म हो गई है। भाजपा सरकार केवल जनता को बरगलाने का काम कर रही है | पीएम नरेंद्र मोदी जनता को चाहे जितना दिग्भ्रमित करने की कोशिश करें, जनता अब उन्हें जान चुकी है। अब उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलने जा रहा है।*
लालू ने अपने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि- गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ। लालू ने कहा कि केंद्र की एनडीए की सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे नहीं करेगी यह सरकार। पटना में आयोजित 27 अगस्त को संयुक्त विपक्ष की रैली से बीजेपी डर गई है, तभी लालू यादव को परेशान करने के लिए आईटी और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों को डराया जा रहा है, बरगलाया जा रहा है। लालू मीडिया पर भी बरसे। कहा बीजेपी के इशारे पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। मीडिया बताए कि कहां कहां 22 जगह है जहां आईटी ने छापे मारे हैं, लालू किसी से डरने झुकने वाला नहीं। बीजेपी को उखाड़कर दम लेंगे।