चालू सत्र में रिकार्ड 295 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान : इस्मा

निजी चीनी मिलों संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने बुधवार को चालू गन्ना पेराई सत्र 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) में देश में रिकॉर्ड 295 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है। इससे पहले 2006-07 में देश में रिकार्ड 283.6 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस्मा की ओर से 18 जनवरी 2018 को जारी द्वितीय अग्रिम उत्पादन अनुमान में 261 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का आकलन किया गया था जिसे शीर्ष उद्योग संगठन से संशोधित कर नया अनुमान जारी किया है। इस्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 105.13 लाख टन चीनी का उत्पादन हो सकता है, जबकि महाराष्ट्र में 101.3 लाख टन रहने का अनुमान है। कर्नाटक में 35.45 लाख टन चीनी का उत्पादन होने की उम्मीद है। उद्योग संगठन के मुताबिक महाराष्ट्र और कर्नाटक में रिकवरी गन्नों की पैदावार अच्छी होने के साथ-साथ रिकवरी में इजाफा होने के कारण चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार चीनी पर फिर से उपकर लगाने पर विचार कर रही है। इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है। गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने पर चीनी पर उपकर व उत्पाद कर आदि को हटाकर सिर्फ पांच फीसदी जीएसटी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *