बुधवार को पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में रेवोलुशन कप २०-२० का शुभारम्भ हुआ। जिसका आयोजन मानवाधिकार संगठन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव एवम भूतपूर्व रणजी खिलाडी गुरज्जित सिंह ” सोनी” ने किया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन रणजी खिलाड़ी और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष सिन्हा एवम तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन ने किया।

मुख्य अतिथि आदित्य शंकर थे, इस अवसर पे विशाल अरोडा, आदित्य राज यादव, बशर अली, चिंटू , राजेश यादव आदि मौजूद थे।
