लजीज व्यंजनों मुगलई इंडियन चाइनीज के अगर आप शौकीन हैं तो राजधानी पटना के फ्रेजर रोड अवस्थित पटना सुपर मार्केट में चस्का द एडिक्शन रेस्टोरेंट में आ स्कते हैं। यहां का इंटीरियर लुक आपको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
चस्का द एडिक्शन लजीज व्यंजनों का अनूठा रेस्टोरेंट
बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में अवस्थित है। वीकेंड पर अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश में लगे पटना वासियों के लिए युवा बिहारी सत्यांशु पांडे लेकर आए हैं स्वाद का खजाना। सुपर मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर अवस्थित चस्का द एडिक्शन 13 फरवरी 2017 को प्रारंभ हुआ है। इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर फर्नीचर अपने आप में अनूठा है।यहां के फर्नीचर वह लाईटिंग ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं ।कबाब स्पेशल बिरयानी चिकन देहाती मटन चंपारण का प्रसिद्ध अहुना इंडियन चाइनीज मुगलई वह अन्य लजीज व्यंजनों का कहना ही क्या ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी यहा प्रदान की गई है। रेस्टूरेंट के निदेशक सत्यांशु पांडे को फाइनेंस सेक्टर में काम करने के बाद लगा कि पटना में लजीज व्यंजनों का ढंग का रेस्टूरेंट नहीं है, जहां पर पटनाइट्स वीकंड पर अपने पूरे परिवार के साथ जाकर मौज मस्ती कर सके।
इसी कमी को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रेस्टूरेंट की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि आप घर बैठे भी लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं, इनके रेस्टोरेंट में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। वह भी न्यूनतम दर पर। लगभग 20 लोगों के लिए इस रेस्टोरेंट में जन्मदिन और वर्षगांठ मनाने की भी व्यवस्था है।