पटना, 12 दिसम्बर 2017:
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का शुभारंभ, चम्पारण की धरती के प्रति हमारा समर्पण हमेशा बना रहेगा:- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले के पतिलार गाॅव पहुॅचे। गाॅव के वार्ड नंबर- 14 में सात निश्चय योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा गाॅव के लोगों से जानकारी प्राप्त की। गाॅव के भ्रमण के पश्चात राजकीयकृत श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर 122 करोड़ रूपये की विकास कार्यों का रिमोट के जरिये उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 19 जनवरी 2009 को मैं इसी गाॅव में ठहरा था। जनता से संवाद किया था। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। मुझे पुनः आज यहाॅ आकर आत्मसंतोष का अनुभव हो रहा है। 19 जनवरी 2009 को जब मैं आया था, उस दौरान जिन दो पुलों का शिलान्यास किया था, अब वो बनकर तैयार हैं। यहाॅ आज पाॅच अनुसूचित जनजाति के आवासीय विद्यालय में से आज चार योजनाओं का उद्घाटन हुआ है तथा एक योजना का निर्माण कार्य फरवरी 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि काम हो रहा है। मैंने पिछली बार जो भाषण दिया था, उन सबका रिकाॅर्ड मेरे कार्यालय में उपलब्ध है। इसके माध्यम से ही मैं यह जान पाया कि मैंने पिछली बार क्या कहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय कार्य की समीक्षा करना मेरा उद्देष्य है। 2009 में जिन 19 गाॅवों में मैं रात में ठहरा था, वह सब गाॅव मेरे ही गाॅव जैसा है। उन गाॅवों में जाकर मुझे आत्मसंतोष का अनुभव होता है। आज दो गाॅव पश्चिम चम्पारण तथा कल दो गाॅव पूर्वी चम्पारण के भ्रमण के बाद कल शाम में मोतिहारी में सभी पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करूॅगा। उन्होंने कहा कि हरिनगर शुगर मिल का जमीन 4570 एकड़ का है, जिसका समाधान राजस्व मंत्री के स्तर पर किया गया। इसमें 205.3 एकड़ जमीन की छूट मिल को दी गयी लेकिन हाईकोर्ट के द्वारा उस पर रोक लगा दी गयी। सरकार के स्तर से जो कुछ किया जा सकता है, किया जा रहा है लेकिन इन सब चीजों को समझना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने पर हमलोगों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किये हैं। महिलाओं की आवाज पर ही हमने शराबबंदी का निर्णय लिया और उसे पूरी दृढ़ता के साथ लागू किया है। जो गड़बड़ी करेंगे, वो बचेंगे नहीं। मद्य निषेध के लिये अलग से आई0जी0 स्तर के पदाधिकारी के पद का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब के कारण जिन घरों में हमेशा अनबन बनी रहती थी, आज वह परिवार राजी-खुशी से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभों पर अधिकारियों का फोन नंबर अंकित रहेगा, कहीं पर कोई चोरी-चुपके शराब का धंधा कर रहा है तो उस नंबर पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि गाॅधी जी ने कहा था कि धरती आपकी जरूरतों को पूरा सकती है लेकिन आपके लालच की पूर्ति नहीं कर सकती है। लोक संवाद में होने वाले कार्यक्रम में ही एक महिला के सुझाव पर ही दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ सषक्त अभियान सरकार केद्वारा चलाया गया है। इसी वर्ष 21 जनवरी को शराबबंदी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनी थी,जिसमे चार करोड़ लोगो ने हिस्सा लिया था। 21 जनवरी 2018 को शराबबंदी, नशामुक्ति के साथ-साथ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ उसे बड़ी मानव श्रृंखला बनेगी। आप सब उसमें भाग लीजिये। जिलाधिकारी के स्तर पर हर ब्लाॅक के अंदर रूट बनेगा। मुख्यमंत्री ने
कहा कि सामाजिक अभियान के साथ-साथ सड़क, पुल इत्यादि सब चीज का विकास हो रहा है। बाल विवाह एव दहेज प्रथा के खिलाफ आपलोगो को सजग रहना होगा। बाल विवाह के कारण 19 साल की उम्र मे गर्भधारण की तुलना मे 14 साल की उम्र मे गर्भधारण करने पर पाॅच गुणा ज्यादा खतरा रहता है। पैदा होने वाले बच्चे बौनेपन के भी शिकार होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगो ने महिलाओ को बिहार सरकार की सभी सेवाओ मे 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। पचांयती राज एव नगर निकाय चुनावो मे पहले से पचास प्रतिषत आरक्षण हमलोगो ने दिया है। लड़कियो के लिये पोषाक योजना, साइकिल योजना चलायी गयी। सभी विद्यार्थियो की उच्च शिक्षा के लिये स्टुडंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी गयी है। साथ ही सभी पूर्ववत छात्रवृति योजनाये जारी रहेंगी। 20 से 25 वर्ष के युवाओ को रोजगार की तलाष के लिये स्वयं सहायता भता के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दो वर्ष तक सहायता दी जायेगी। कुषल युवा कार्यक्रम के तहत 240 घंटे की ट्रेनिंग दी जायेगी। आर्थिक हल, युवाओ का बल कार्यक्रम के तहत काम किया जा रहा है। मेडिकल काॅलेज और नर्सिंग काॅलेज खोले जा रहे हैं। नागरिको को बुनियादी सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है। हर घर तक नल का जल, पक्की गली-नाली, इस वर्ष के अंत तक हर बसावट तक बिजली एवं अगले वर्ष के अंत तक हर घर को बिजली कनेकशन जो भी लेना चाहते हैं, उन्हें दे दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून लाया गया है, जिसमे अब तक दो लाख से ज्यादा शिकायतो का निपटारा हो चुका है। जनता को यह बहुत बड़ा अधिकार मिला है। उन्होनं कहा कि आपलोगो की माॅग है बगहा को जिला बनाने का तो अगर कोई नया जिला बनेगा तो उसमें बगहा जरूर रहेगा। कुछ और जिलों की जरूरत है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की कमी के कारण अभी निर्णय नहीं हो पा रहा है। गन्ना किसानो ं की समस्या के बारे मे मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना जब पहले नजदीक मिल मे ही जाता था तो अब दूर भेजने की क्या जरूरत है। नजदीक के मिल से ही किसानो को जोड़िये। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज सुधार के साथ-साथ बुनियादी ढ़ाॅचे का विकास, प्रषासनिक सुधार एवं किसानों के लिये काम किया जा रहा है। दौरे का मकसद जानना है, समझना है, कोई चीज छूट न जाय, जमीन पर क्या काम हो रहा है। मैं चम्पारण की धरती को नमन करता हूॅ और आज यहाॅ आने के बाद संतोष का अनुभव कर रहा हॅू।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री मदन सहनी, सांसद श्री सतीश चन्द्र दूबे, विधायक श्री राघव शरण पाण्डेय, विधायक श्रीमती भागीरथी देवी, विधायक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद श्री लाल बाबू प्रसाद, बड़ी संख्या मे जन प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।
विज्ञापन…