चंद सेकेंड में गंगा में समा गया स्कूल

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट : 
भागलपुर. बिहार के भागलपुर में एक स्कूल देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। नदी के कटाव के चलते गांव के लोगों को इसका अंदेशा पहले से था। खतरे को देखते हुए लोग स्कूल और उसके पास स्थित घरों को छोड़कर बाहर जमा थे। इसी दौरान नदी किराने कटाव तेज हुआ और किनारे की मिट्टी ढहने लगी। चंद सेकेंड बाद दो मंजिला स्कूल गिरकर नदी में समा गया। स्कूल को गिरता देख चिल्लाने लगे लोग…
 img-20171008-wa0001
– यह घटना शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के बैकठपुर दुधैला पंचायत में घटी। पिछले एक सप्ताह के बैकठपुर दुधैला पंचायत में कटाव तेजी से हो रहा था।
– शुक्रवार को पानी स्कूल के भवन के ठीक पीछे तक पहुंच गया। गांव के लोगों को इस बात का अंदेशा था कि आज स्कूल का अंतिम दिन है।
 img-20171008-wa0002
– महिलाएं, बच्चे और बड़े स्कूल के कुछ दूरी पर खड़े होकर नदी के कटाव को देख रहे थे। उसी समय पानी स्कूल की दीवार तक पहुंच गया।
– पानी के स्कूल के करीब देख गांव के युवक चिल्लाने लगे। तभी कुछ चटकने की आवाज आई और स्कूल भड़भड़ाकर गिर गया। स्कूल का अधिकतर हिस्सा गंगा नदी में बह गया और मलबे का थोड़ा भाग वहीं बच गया।
 img-20171008-wa0003
– जिस वक्त स्कूल नदी में समा रहा था उस समय एक वृद्ध व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल के पास मंडरा रहा था।
 img-20171008-wa0004
– बैकठपुर निवासी संजय ने कहा कि हमारे पंचायत के चार सौ घर, एक आंगनबाड़ी केंद्र, सैकड़ों एकड़ जमीन और एक स्कूल गंगा में विलीन हो चुके हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग खगड़िया की ओर से अभी तक कटाव निरोधी काम शुरू नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *