घायल अंबाती रायडू की जगह संजू सैमसन को जिम्बाब्वे दौरे में बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए है। इधर संजू सैमसन ने अपने चयन पर खुशी जताई है। संजू सैमसन ने कहा मैं खुशकिस्मत हूँ कि देश के लिए खेलने का मौका मिल रहा है सैमसन ने पत्रकारों से कहा, भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे देश के लिये खेलने का मौका मिल रहा है। सैमसन ने बताया कि केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टी सी मैथ्यू ने उन्हें चयन की जानकारी और बधाई दी। बताते चले संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं।
घायल अंबाती रायडू की जगह संजू सैमसन
