घर बनानेवालों के लिए खुशखबरी, अब मिलने लगी बालू

sand

 पटना :-पुरे बिहार में चल रहा बालू संकट कल सोमवार से खत्म हो गया | अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार नये सिरे से बालू घाटों को बालू उठाव के लिए खोल दिया गया है | ई-टेंडरिंग के माध्यम से पात्रता वाले लोगों या कंपनियों को घाट दिया गया है | जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज मंगलवार से पहले की तरह उठाव होने लगेगा|

सरकार द्वारा जारी निर्देश पत्र सभी बालू घाटों पर सोमवार देर शाम को पहुँच गया | अब कोर्ट के आदेश पर बालू बिक्री की सारी प्रक्रिया पुरानी बालू नीति के अनुसार ही होगी. पहले की तरह ही अब भी सरकारी चालान कटेगा |जिसका रेट 900 रुपए प्रति 100 क्यूबिक फुट लगेगा. वहीँ अभी भी बालू उन्ही वाहनों को मिलेगा जिसमे जीपीएस और ई-लॉक लगा हुआ होगा| आने वाले वक्त में ट्रैक्टर सहित उन सभी खुले वाहनों से ई-लॉक वापस ली जाएगी |इससे बालू ढोने वाले वाहनों को और राहत मिलेगी |

सरकार के इस निर्णय के बाद फिर से बालू की बिक्री शुरू होने से बिहारवासियों को राहत मिलेगी तथा रियल एस्टेट को भी नई सांस देगी| पिछले छह महीने से बिहार में रियल एस्टेट का कारोबार ठप्प होने के कगार पर था और आम जनों कों भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था | सरकारी निर्माण कार्य भी ठप्प पड़ा हुआ था. दुसरे राज्यों से बालू की बिक्री हो रही थी, लेकिन मांग के अनुसार वह अपर्याप्त था | वहीँ बिहार में बालू माफिया भी सक्रीय हो गए थे जो ऊँचे दामो पर बालू को बेच रहे थे | विपक्ष ने इसी बात को लेकर बिहार बंद भी बुलाया था | तथा मजदुर वर्ग आंदोलन भी कर रहे थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *