संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी (गढ़वा) : मुखिया संघ की अध्यक्ष सह सरकोनी मुखिया-मिना देवी ने शनिवार को स्टार्लिंग कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेन सामंता व जलालुदीन से डेमा व महुली पासवान टोला, साव टोला में बिजलीकरण कार्य पूर्ण करने के लिए आग्रह किया गया।
मिना देवी ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि कंपनी द्वारा ग्राम-डेमा के सतबहिनी में कुछ घर व मंदिर पर तार खींचा गया है। डेमा गांव में पोल भी अभी तक नहीं गड़ा है। ग्राम-कर्मा व अमस्था टोला में भी आधा-अधूरा ही कार्य हो पाया है। बिजली कार्य पूर्ण कराने के लिए उक्त दोनों अधिकारी को अवगत कराने के साथ ही जलालुदीन से 200 पोल भी देने के लिए आग्रह की हैं।
मुखिया प्रतिनिधि-अरुण सिंह ने बताया कि आलोक व मंडल को पोल-तार खींचने में मदद भी करता था। अपना ट्रेक्टर लगाकर सरकोनी में पोल-तार खिंचवाया था, फिर भी आलोक व मंडल ने बिजली कार्य पूर्ण नहीं किया।