संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी (गढ़वा) : बिहार के तर्ज पर झारखण्ड मे भी नल-जल योजना लागू हो। उक्त विषय के संदर्भ में जानकारी देते हुए कांडी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत मुखिया मिना देवी ने मुख्यमंत्री से मांग किया है। कहा कि सात निचश्य योजना लागू हो, जिससे हर घर को नल के माध्यम से पानी मिले। झारखण्ड के सभी ग्राम-पंचायत के नली-गली,पीसीसी सड़क आदि बने। साथ ही सभी मुखिया को अधिकार देने के लिए मुख्यमंत्री को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई दीं। साथ ही उन्होंने मांग किया है कि नल-जल योजना के साथ सात निःश्चय योजना शीघ्र लागू हो, जिससे कि पंचायत के सभी गांवों में पूर्ण रूप से विकास कार्य सफल हो सके। साथ ही कहा कि मुखिया मद से सरकोनी पंचायत में 150 लाइट शीघ्र ही लगेगा व सरकार के निर्देशानुसार पंचायत का पूर्णरूपेण विकास होगा।