दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)– पिछले कुछ दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी दिवेश सेहरा नेे सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित करते हुये आज शुक्रवार से बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी करते हुए इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है । 
भीषण गर्मी के कारण छोटे छोटे छात्र छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर
उन्होंने आदेश में कहा है, कि भीषण गर्मी के कारण छोटे छोटे छात्र छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिसके कारण अभिभावको में चिंतन का विषय है। इस बात को ध्यान में रखते हुये जून के बजाय मई माह में ही ग्रीष्मावकाश करने का निर्णय लिया गया है। ताकि बच्चे इस भीषण गर्मी और लू से बच पाये ।
उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि अगर विद्यालयों में पठन-पाठन की अनिवार्यता हो तो प्रथम कक्षा से पंचम कक्षा तक के बच्चों का पठन पाठन का कार्य स्थगित रख, पंचम से उच्च कक्षा के बच्चों का पठन-पाठन के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक किया जा सकता है ।
दलसिंहसराय में कई निजी विद्यालय ग्रीष्मावकाश घोषित होने के बाद भी खुले
इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। अब देखना है प्रशासन के इस आदेश का पालन निजी विद्यालय के कर्ता-धर्ता किस हद तक पालन करते हैं या फिर अपनी मर्जी से छोटे छोटे बच्चों को कड़ी धूप में झुलसने के लिये मजबूर कर देंगे।
विज्ञापन

क्योंकि पिछले साल प्रसाशनिक आदेश की अवहेलना करते हुऐ दलसिंहसराय शहर के कई निजी विद्यालय ग्रीष्मावकाश घोषित होने के बाद भी खुले थे। शहर के बीच चौक चौराहो पर चर्चा होती रहती है, कि ये निजी विद्यालय के संचालक प्रशासन से साठ गाँठ कर प्रशासनिक आदेशो की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आते । विज्ञापन

