गोवा की सभी 40 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 13, कांग्रेस को 17 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले गए थे. गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा अधिक है.
इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खड़े थे. इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे चुनावी मैदान में थे. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के चुनावी मैदान में थे.