गोपालगंज में क्षत्रिय संगम एवं शिक्षा-ज्ञान की लगी पाठशाला

क्षत्रिय समाज एकता के साथ शिक्षा, व्यापार में ख़ुद को स्थापित करे और शराब मुक्त समाज, दहेज मुक्त समाज, समाज के सभी वर्गो से मधुर सम्बंध, आपस में अहम ( ईगो) को समाप्त कर राष्ट्र की एकता-अखंडता में पूर्वजों की भाती कर्तव्यों का निर्वहन करे। भारत के राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। शक्तिशाली भारत के साथ अनेकता में एकता तथा भारत ज्ञान-संस्कार, संस्कृति का विश्व गुरु बना रहे। यह कहना था बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का। गोपालगंज जिला मुख्यालय के बरौली प्रखंड के मिडिल स्कूल में रविवार को आयोजित क्षत्रिय महासभा के विशाल समागम में उपस्थित क्षत्रिय समाज के पूर्व उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, दहेज नशाखोरी, अशिक्षा, बेरोजगारी व राजनीतिक भागीदारी जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। क्षत्रिय समाज के भाईयों के बीच अहम का परित्याग करे। समाज क्षमय-क्षमा के रास्ते पर चलते हुए। आपस में लड़ रहे कोट केस को समझौते से समाप्त करने का सार्थक प्रयास ह्रदय से करें। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बगैर समाज में एकजुट हुए क्षत्रिय समाज अपना हक नहीं प्राप्त कर सकता। सम्मेलन के दौरान समाज के लोगों ने बाल विवाह वह दहेज के उन्मूलन को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज से जुड़े लोगों को आगे आने तथा समाज के अंदर व्याप्त समस्याओं को समाप्त करने के लिए जन आंदोलन करने की बात कही। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विक्रमादित्य सिंह जूदेव जय सिंह पूर्व विधायक मनजीत सिंह, शिक्षा वेद कुमार अरुणोदय, शिक्षाविद विपिन कुमार सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह समय हजारों हजारों युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *