गोपालगंज चीनी मिल हादसा: होगी जांच, सीएम ने मृतकों के परिजनों को दिए 04-04 लाख

पटना | 21.12.17

बिहार के गोपालगंज जिले में सासामुसा निजी चीनी मिल का बॉयलर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये, यह घटना बुधवार देर रात को घटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जांच के आदेश प्रधान सचिव गन्ना उद्योग एस सिद्धार्थ और श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को दे दिया है।boiler-blast-696x374

इस बीच इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं, उन्होंने मिल में तोड़फोड़ की और गाड़ि‍यों में आग लगाई। घटना स्थल पर आला अधिकारी कैम्प कर रहे हैं, और पुलिस द्वारा मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिल मालिक कोलकाता के निवासी हैं, उन्हें उनके दो बेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

sad-nitishsadमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है, उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना वयक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। दुर्घटना को देखते हुये एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहॅुच चुकी है और एनडीआरएफ की टीम शीघ्र पहॅुच रही है।

 

विज्ञापन

dtc-add-web

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *