गूगल ने 25 देशों में अपने हैंगआउट एप्प यूजरों को इस साल के अंत तक एक तोहफा देने का मन बनाया है. गूगल भारत सहीत अन्य 24 देशों में Hangouts यूजरों को पहले 1 मिनट फ्री इंटरनेश्नल कॉल करने का ऑफर देगी.
डेस्कटॉप और मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाने वाला गूगल के इस एप्प पर हा
ल ही में वीडियो कॉल और फोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा शुरु की गयी थी. यह एप्प यूजरों को यूएस और कनाडा जैसे देशों में फ्री कॉल करने की भी सुविधा देगा. कंपनी के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा यूजरों को फ्री मिनट में जरूरी संदेश देने की सुविधा देगा.
इतने समय में यूजर बिना कोई राशि दिए दूर देशों में रह रहे अपने संबंधियों को महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा सकते हैं. खास बात यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी इंटरनेट कनेक्सन की भी जरूरत नहीं होगी.
यह ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजिल,कनाडा,चीन, डोमिनियन रिपब्लिक, फ्रांस, जमर्नी ,इंडिया, इंडोनेसिया,आयरलैंड, इटली, जापान,मैक्सिको, नीदरलैंड,नॉर्वे, पेरू,पोलैंड,रसिया, साउथ कोरिया, स्पेन,स्वीडन,स्वीटजरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में यह सुविधा दी गयी है.
