गुरूनानक निस्काम सेवा जत्था बर्मिघम, यू.के. के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पटना 01 नवम्बर 2017:-

img-20171101-wa0134मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरू नानक निस्काम सेवा जत्था बर्मिघम, यूके के भाई मोहिन्दर सिंह ने एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान तख्त हरिमदिर साहिब के फेज-2 के कार्य प्रारंभ, सिखों के 10वें गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारियाॅ तथा राजगीर स्थित गुरूद्वारा के जीर्णाद्धार के संबंद में निस्काम सेवा जत्था ने अपना प्रस्ताव मुख्यमत्री के समक्ष रखा। उनके द्वारा बताया गया कि 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह के उपरांत तख्त हरिमदिर साहिब के फेज-2 का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में भाई मोहिन्दर सिंह के अलावे भाई इन्द्रजीत सिंह, भाई परमजीत सिंह, श्री सुमित सिंह कलसी, श्री विजय कपूर, श्री भूपेंद्र सिंह शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनजानी कुमार सिंह. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमत्री के सचिव श्री अतीष चन्द्रा भी उपस्थित थे।

विज्ञापन

iso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *