गाने की शूटिंग के साथ हुआ प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ का भव्‍य मुहूर्त

निर्देशक सुजीत सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ का भव्‍य मुहूर्त आज मुंबई में संपन्‍न हो गया। इस फिल्‍म में लीड रोल में अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं, जिन पर आज ‘नरसिम्‍हा’ के गाने को फिल्‍माया गया। फिल्‍म में गाने की कोरियोग्राफी संजय कोर्वे ने की है। इस फिल्‍म में लूलिया गर्ल निधी झा भी नजर आने वाली हैं। निधी झा गेस्‍ट एपीयरेंस में फिल्‍म में नजर आयेंगी। ‍

लॉयलटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी ‘नरसिम्‍हा’ को लेकर अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत काफी एक्‍साइटेड नजर आये। गाने की शूटिंग के बाद उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘नरसिम्‍हा’ एक बेहतरीन पटकथा वाली फिल्‍म है। मेरे खुशनसीबी है कि मेरे हिस्‍से यह फिल्‍म आयी है। आज हमने गाने की शूटिंग की, जिसमें खूब मजा आया। इसके साथ ही फिल्‍म का मुहूर्त भी संपन्‍न हो गया। जल्‍द ही हम इसकी शूटिंग में बिजी हो जायेंगे। सुजीत सिंह अच्‍छे निर्देशक हैं। उनके साथ काम करने में खूब मजा भी आने वाला है।

वहीं, निधी झा ने भी फिल्‍म को अलग बताया और कहा कि यह फिल्‍म जिस जोनर की है, वो दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। इस फिल्‍म का पार्ट बनकर मैं खुश हूं। आपको बता दें कि फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ के निर्माता एम ए खान और रमेश यादव हैं। फिल्‍म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार ओम ओझा हैं। फिल्‍म में प्रिंस सिंह राजपूत के साथ रूपा सिंह, अर्सी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, देव सिंह, अमित शुक्‍ला, धामा वर्मा, सुशील सिंह, लोटा तिवारी, उमेश सिंह, बाल गोविंद, माया यादव, हीराज शर्मा, अभिषेक पांडे गोलू, सागर पांडे, अर्पित मिश्रा, साहिल सिंह (बाला कलाकार) और इमरान अली नजर आने वाले हैं। छायांकन महेश वैकट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *