हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग गाया है।’ले पंगा’ नाम के इस गाने को ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इस बात से वह बेहद खुश हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा,’गाना ‘ले पंगा’ मिस्र में चल निकला है। मिस्रवासियों को धन्यवाद। यह अप्रत्याशित और यादगार है। भारत में इसे पसंद किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन विदशों में इसकी कामयाबी के पीछे तो एक्सटेंडेड फैमिली का हाथ है (अमिताभ अपने प्रशंसकों को एक्सटेंडेड फैमिली कह कर संबोधित करते हैं) मैं आप सब का आभारी हूँ।’
गाना ‘ले पंगा’ मिस्र में चल निकला
