पटना : रावण दहन के दौरान गांधी मैदान में मची भगदड़ की हकीकत बताने मंगलवार को 51 लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी और एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय के समक्ष लोगों के एक-एक कर अपने बयान दर्ज कराए। सुबह 12 बजे के बाद बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे शुरू हुआ था मौत का तांडव। बुधवार को दोबारा खुली सुनवाई होगी।
आमिर सुबहानी ने बताया कि लोगों को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया गया। सबकी बातें नोट की गई हैं और उनके बयान की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। कई लोगों ने लिखित बयान भी दिया है। यह पूछने पर कि क्या बातें सामने आईं, आमिर सुबहानी ने कहा कि कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी मिली है। रिपोर्ट में इसका खुलासा होगा।
श्री सुबहानी ने कहा कि बुधवार को भी सुनवाई होगी। प्रत्यक्षदर्शी घटना के संबंध में जानकारी देना चाहें तो आ सकते हैं। बुधवार को 11.30 बजे दिन से बयान दर्ज किया जाएगा। बयान दर्ज करने के बाद घटना की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।