अनंत महेन्द्र
कभी धान के सौ वर्गमीटर खेत पर, कभी किसी के बालों पर कैंची चला, कभी पानी में शैम्पू घोलकर तो कभी अंडे को फोड़ पीले ज़र्दी पर..ये कमाल का शख़्स है जो कहीं भी महात्मा गाँधी की तस्वीर उकेर सकता है। इन्हें कण-कण में गाँधी दिखाई देते हैं। सम्भव है ये बंद आँखों से भी गाँधीजी की तस्वीर बना लें।।
इस शख़्स का नाम है महेन्द्र कुमार प्रमाणिक। पेशे से हेयर डिज़ाइनर महेन्द्र प्रतिवर्ष गाँधी जयंती पर अनोखे तरीके से गाँधीजी को श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं। झारखंड के धनबाद जिले के छोटे से गाँव नगदा बस्ती के महेन्द्र अपनी कलात्मक प्रतिभा के बल पर दिल्ली जैसे बड़े शहर में हेयर डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रहे हैं।
बचपन से ही गाँधी की सिद्धान्तों से प्रभावित महेन्द्र प्रारम्भिक दिनों में ही गाँधीजी के पेंसिल स्केच, बालू में आकृति, मिट्टी की मूर्तियाँ, लकड़ियों में छैनी से गाँधीजी की आकृति उकेर देते थे। अब वे प्रत्येक दो अक्टूबर को किसी न किसी नए और अनोखे तरीके से गाँधीजी को श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी कला और गाँधीप्रेम को नमन।