अभी-अभी प्राप्त समाचार के अनुसार गया रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल से बड़ी संख्या में कछुआ की बरामदगी का मामला सामने आया है | सूत्रों के मुताबिक गया स्टेशन के समीप ऑर्बिट होटल से 244 कछुए की बरामदगी हुई है | इस मामले में प्रशासन ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है | युवक चेन्नई का रहने वाला है |
गया रेलवे स्टेशन के समीप होटल से 244 कछुआ बरामद, एक युवक गिरफ्तार
