गया और नवादा में अलग-अलग पांच शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

The dead man's body. Focus on hand

पटना।  बिहार के गया और नवादा जिले में पांच युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। बताते चले कि बुधवार की सुबह नवादा जिले के कौआकोल पुलिस ने तीन अपहृत युवकों के शव और गया के शेरघाटी थानान्तार्गत पंडौल गावं में दो युवकों के शव को पुलिस ने बरामद किया।

गया में पुलिस ने दो युवकों का क्षत-विक्षत शव शेरघाटी थाना अंतर्गत पंडौल गांव के समीप नहर किनारे से बरामद किए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया शव किसी चालक या खलासी के होने की संभावना व्यक्त की गयी है। आशंका है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव यहां फेंक दिए गए हैं। हत्या में धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। शरीर के कई हिस्सों पर कटे के निशान मिले। शवों से सुबह तक खून रिसने के कारण आशंका है कि हत्या सुबह में की गई होगी।

सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शवों को देखा। उन्‍होंने गुरुआ थाना को इसकी सूचना दी। ततपश्चात गुरुआ और शेरघाटी पुलिस ने छानबीन शुरू की।

उधर, नवादा जिले के कौआकोल पुलिस ने  24 मई को अगवा किए गए तीनों युवकों के शव आज सुबह बरामद किए। ये शव कौआकोल थाना क्षेत्र के महादेव मठ के पहाड़ पर मिले। कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव बरामदगी की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा बाजार निवासी जितेंद्र उर्फ रिकू, राजकुमार उर्फ पल्लू तथा विक्की कुमार रजक को 24 मई की शाम में अगवा कर लिया गया था। तीनों युवक दो अलग-अलग बाइक से कौआकोल से वापस सिकंदरा लौट रहे थे। मिले शव उनके ही हैं।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *