अथर्व वेलफेयर सोसायटी द्वारा गया में एक दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया। जहां कार्यकर्ताओं को डेंगू स्वाइन फ्लू मलेरिया चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रामक बीमारियों से रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं औषधि वितरण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अथर्व वेलफेयर सोसाइटी के सचिव घनश्याम तिवारी, होम्योपैथिक निदेशक बिहार सरकार के डा. श्याम सुंदर सिंह, बिहार स्टेट हेड सुमित कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामकिशोर पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्याम सुंदर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जन-जागरूकता बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि ज्यादातर संक्रमक बिमारियों जानकारी के आभाव में भी फैलती है, जिसका दुष्ट परिणाम झेलना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी बीमारी गंदगी है, जिसे हम सब को मिलकर ख़त्म करना होगा। सिंह ने अथर्व वेलफेयर सोसाइटी के रोग मुक्त भारत के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि इस जनकल्याण कार्य में अपना पूरा सहयोग देंगे। संस्था के प्रबंधक/ तिवारी ने बताया कि अथर्व वेलफेयर सोसायटी आयुष विभाग भारत सरकार के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, मस्तिक ज्वर एवं मलेरिया जैसी संक्रामक एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए कार्य कर रही है। इसका मुख्य उदेश्य संक्रामक एवं जानलेवा बीमारियों को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि अथर्व वेलफेयर सोसायटी आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी चिकित्सा पर यह दवाई पंजीयन कर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो मोइनुद्दीन, समाज सेवि अनुज कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक पाण्डेय, जोनल हेड मो शाहिद हसन, आपरेशन हेड विशाल कुमार सहित गया जिले के सभी ब्लॉक और कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।