गढ़वा – पढ़ने वाले अधिक और कमरों की संख्या कम, इसी वजह से हो रहा है नामांकन में विलंब

विवेक चौबे

कांडी (गढ़वा) :-   लड़कों की संख्या अधिक और विद्यालय में कमरों की संख्या कम होने की वजह से नामांकन में विलंबअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री- राजन कुमार के द्वारा राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संकाय व विज्ञान संकाय में नामांकन बंद है।

कमरों की संख्या कम होने की वजह से नामांकन में विलंब

जब राजन कुमार ने प्रधानाध्यापक- अमृत गोसाई से जानकारी लिया तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकन बंद नहीं है, लड़कों की संख्या अधिक और विद्यालय में कमरों की संख्या कम होने की वजह से नामांकन में विलंब हो रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड बिस सूत्री अध्यक्ष रामलला दुबे भी जायजा लेने पहुंचे।

जायजा लेने पहुंचे बिस सूत्री अध्यक्ष रामलला दुबे भी 

प्रधानाध्यपक के द्वारा इसकी सूचना कई बार जिला अधिकारियों को भी दी जा चुकी है, फिर भी अभी तक किसी भी प्रकार का करवाई या विद्यालय में भवन का निर्माण नहीं करवाया गया। नगर मंत्री के द्वारा नामांकन प्रभारी- राम प्रसाद पाठक ,विपिन कुमार ,शमी अहमद के प्रभार में अरविंद कुमार, मुकेश कुमार चतुर्वेदी से इस विषय पर चर्चा किया गया तो उन लोगों ने जानकारी देते हुए बताया नामांकन जारी है।

सबसे अधिक समस्या यहां पर विद्यालय में कमरों की है 

कला संकाय में नामांकन तकरीबन तीन सौ और विज्ञान संकाय में लगभग दो सौ बच्चों का ले लिया गया है।  इतना ही नहीं शिक्षकगण ने बताया कि सबसे अधिक समस्या यहां पर विद्यालय में कमरों की है। पुराने भवन मरम्मत की वजह से जर्जर हो गया , जिसकी वजह से हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *