इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसर कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने तो डांस के क्षेत्र में खूब नाम कमा लिया है. अब प्रभु एक बार फिर अपनी फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर जलवे दिखाने आ रहे है. प्रभु देवा अपनी अगली फिल्म के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनकी इस फिल्म का नाम है ‘मरक्यूरी’. मरक्यूरी एक साइलेंट थ्रिलर फिल्म है. हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है. टीज़र देखकर ही आप फिल्म की कहानी के बारे में अंदाज़ा लगा सकते है. टीज़र में प्रभु देवा का भयंकर डरावना लुक नजर आ रहा है. खून में लथपथ प्रभु देवा दीवार पर उल्टे चल रहे है. उनके इस खतरनाक लुक को देखकर तो हर कोई डर जाए. फिल्म के टीज़र को देखकर तो लग रहा है कि इसकी स्क्रिप्टिंग शानदार है. वैसे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा की कहानी में कितना दम है. फिल्म मरक्यूरी सभी भाषाओ में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म मरक्यूरी के निर्देशक लेखक कार्तिक सब्बाराज है. आपको बता दे पहली बार प्रभु इस तरह की साइलेंट थ्रिलर फिल्म कर रहे है. इससे पहले प्रभु अभिनेता के तौर पर फिल्म ABCD ABCD-2 में नजर आए थे. बतौर निर्देशक प्रभु ने एक्शन जैक्सन, सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्मे की है. उनकी फिल्म मरक्यूरी 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वैसे तो प्रभु देवा को पहले भी फिल्मो में बतौर अभिनेता बहुत पसंद किया था लेकिन अब देखना तो ये दिलचस्प होगा की इस फिल्म में उनके डरावने किरदार को दर्शक कितना पसंद करते है.
Related Posts
कड़ी मेहनत और लगन से निर्देशक अभिजीत राजपूत ने बनाई अपनी पहचान, अब उन्हें मिल चुके कई सम्मान
वर्ल्ड क्लास म्यूजिक को भारत में पॉपुलर बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक अभिजीत राजपूत ने अपनी कड़ी मेहनत…
प्रियांक शर्मा ने की शजा मोरनी संग सगाई
साल 2020 भले ही दुनियाभर के लोगों के लिए अच्छा ना रहा हो लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुश्किल…
राम शर्मा की नई फिल्म में होंगे अरविंद अकेला कल्लू
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम समय मे सबसे चर्चा बटोरने वाले फिल्म निर्माता राम शर्मा ने चैत्र नवरात्रि के शुभ…