
राकेश रंजन
खूंटी -झारखण्ड
खूंटी जिले में फायरिंग ग्रामीण और पुलिस में झड़प. डीएसपी विकास आनंद लागुनी के बोर्डीगार्ड नागेंद्र शर्मा घायल
****************************
शनिवार को करीब 12ः30 बजे मुरहू थानान्तर्गत साईको के पास मुख्य सड़क को जाम कर रहे आदिवासी आक्रोश मोर्चा के करीब 1000-1500 की संख्या में पारम्परिक एवं अन्य हरवे – हथियार से लैस ग्रामीणों, जिसमें कुछ माओवादी एवं पी0एल0एफ0आई0 समर्थक भी शामिल थे, ने अड़की थानान्तर्गत हूंट पिकेट से वापस आ रहे अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), खुँटी को उनके बल के साथ घेर लिये तथा सेन्दरा करने के नियत से बल के सदस्यों को भीड़ ने रस्सा से बांध दिया एवं उनके साथ मारपीट करने लगे। उनकी मदद हेतु पहुँचे थाना प्रभारी अड़की एवं बल को भी उग्र भीड़ ने इसी प्रकार बंधक बना लिया। तत्पश्चात खूँटी जिला से पुलिस उपाधीक्षक, खूँटी एवं क्यू0आर0टी0 बल के पहुँचते ही बल पर पथराव करना प्रारंभ किया तथा भीड़ के द्वारा चलाये गये फरसे से पुलिस उपाधीक्षक के अंगरक्षक के सर पर गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गये तथा भीड़ के द्वारा किये गये लाठी एवं अन्य हथियारों के प्रहार से पुलिस उपाधीक्षक का हाथ टूट गया । इस प्रकार कुल 07 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए । इसी बीच उग्र भीड़ द्वारा पूर्व से बांध कर रखे गये पुलिसकर्मियों को सेन्दरा करने के लिए आगे बढ़ी तो पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी जिसमें अब्राहिम मुण्डा की मृत्यु हो गयी एवं निशा पूर्ति, शनि पूर्ति तथा सुगरा मुण्डा घायल हो गये। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स राँची भेजा गया है। घायल पुलिसकर्मियों को भी बेहतर चिकित्सा के लिए राँची लाया जा रहा है। मृतक के लिए दो लाख रूपये एवं घायल नागरिकों के लिए एक-एक लाख रूपये की मुआवजा राशि की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। घटनास्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, रांची कैम्प कर रह हैं साथ ही अतिरिक्त बलों को भी रांची से भेजा गया है। स्थिति नियंत्रण में है तथा सत्त निगरानी रखी जा रही है।