खुबसूरत अदाकारा जया प्रदा अब बीजेपी की खूबसूरती बढ़ायेंगी

नई दिल्ली, बॉलिवुड की चर्चित खुबसूरत अदाकारा जया प्रदा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। सूत्रों के अनुसार जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव मैदान में भी उतर सकती हैं। बताते चले कि जया प्रदा को रामपुर से वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी से कांग्रेस की बेगम नूर बानो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया था। यहां पर जया ने जीत हासिल की थी।

भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि ”मुझे मोदीजी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अपने जीवन का हर पल समर्पित करते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है।”

आजम खान रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं

समाजवादी पार्टी से आजम खान खुद रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आजम और जया प्रदा के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं है। बीजेपी के सूत्रों ने पहले ही दावा किया था कि सोमवार को वह बीजेपी में शामिल होंगी और रामपुर से उम्मीदवार भी घोषित की जा सकती हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी की जमानत जब्त हो गई

2009 के लोकसभा चुनाव में एसपी की उम्मीदवार होते हुए भी आजम खान ने जया प्रदा का विरोध किया था, लेकिन जया ने फिर भी जीत दर्ज की थी। मौजूदा कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उस चुनाव में जमानत जब्त हो गई थी। उस दौरान आजम और जया की अदावत इतनी चली की आजम के कहने पर अमर सिंह के साथ जया प्रदा को भी एसपी से निकाल दिया गया। 2014 में जयाप्रदा लोकसभा का चुनाव रामपुर की जगह बिजनौर से आरएलडी के टिकट पर लड़ीं, लेकिन हार गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *