खलनायक संजय पांडेय की बेटी के बर्थडे पार्टी में निरहुआ-आम्रपाली संग खूब झूमे फिल्‍मी सितारे

daughter-of-sanjay-pandey

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक बीट और एक मंच पर फिल्‍मी सितारों को एक साथ झूमते देखना कोई आश्‍चर्य से कम नहीं है। मगर ऐसा हुआ रविवार की शाम, जब सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके खलनायक संजय पांडेय की बेटी रुमझुम का बर्थडे पार्टी इन फिल्‍मी सितारों ने धमाल मचाया। खासकर जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जमकर डांस किया और देखते ही देखते डांस फ्लोर पर यश कुमार, ग्‍लोरी मोहनता, राकेश मिश्रा, आंचल सोनी, गौरव झा, सीमा सिंह ने अलग समां ही बांध दिया। वहीं, खुद संजय पांडेय और उनकी पत्‍नी रागिनी पांडेय भी अपनी बेटी के बर्थडे को सेलिब्रेट करते हुए खूब नाचीं।

इस अवसर पर दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि संजय पांडेय अपनी बेटी से बहुत प्‍यार करते हैं। वे हमेशा बेटियों के पक्ष में खड़े रहते हैं और उनके सपनों को प्रोत्‍साहित करने का काम करते हैं। संजय के अंदर महिलाओं के प्रति जो सम्‍मान का भाव है, उसे हर किसी को अपनाना चाहिए। तभी बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मुहीम सफल होगी। आज भी ऐसे लोग हैं, जो बेटी को देखकर निराश होते हैं। ऐसे लोगों को संजय पांडेय से सीखने की जरूरत है। बेटियां गर्व करने के लिए होती है, न कि शर्म करने के लिए। आम्रपाली ने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है, जिसे संजय पांडेय भी बखूबी समझते हैं। बेटियों के बिना न दुनिया में खुशी रह सकती है और न सुकून।

इससे पहले संजय पांडेय की बेटी रुमझुम का बर्थडे पार्टी जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यश कुमार, राजकुमार पांडेय, ग्‍लोरी मोहनता, राकेश मिश्रा, गौरव झा, अरूण सिंह, राजू सिंह माही, करण पांडेय, सोनिया मिश्रा, प्रिया सिंह, अमरीश सिंह, आंचल सोनी, विराज भट्ट संजय भूषण पटियाला, विजय यादव, के डी, अदिती ओझा, लाल जी यादव, अजय श्रीवास्‍तव, सीमा सिंह, सूर्या द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा, देव पांडेय, सोनी पटेल और शाइन सिंह ने रुमझुम को जन्मदिन की शुभकामनाएं और उसके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

उधर, भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में अपनी अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुके खलनायक संजय पांडेय ने बेटी रुमझुम के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरे लिये बहुत खास दिन है, जब मैं अपनी बिटिया रानी के बथर्ड को सेलिब्रेट कर रहा हूं। वो मेरी जान है। इसलिए मैं शूट छोड़कर अपनी बिटिया के पास आया हूं। उसका मेरे जीवन में आना मेरे लिए सौभाग्‍यपूर्ण है। इसलिये मैं अपनी बेटी को दुनिया की हर खुशी देना चाहता हूं। बता दें कि संजय पांडेय अपने परिवार के साथ रियल लाइफ में बहुत अच्छे और सुलझे हुउ इंसान है। भले वे फ़िल्मी पर्दे पर हमेशा विलेन बन कर लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं, मगर रियल लाइफ में उनका स्‍वभाव ठीक विपरीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *