नई दिल्ली: खबर है कि मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने मुंबई बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार अरबाज और मलाइका पिछले सप्ताह अपने-अपने वकीलों के साथ कोर्ट गए थे. रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है और दोनों को काउंसिलिंग सेशन के लिए अनिवार्य रूप से कोर्ट जाना होगा. मलाइका और अरबाज ने मार्च में एक बयान जारी करके अलग होने की बात जाहिर की थी.
दोनों का स्टेटमेंट डीएनए में प्रकाशित हुआ था, जिसमें लिखा था, “हां, हम अगल हो गए हैं. सच यह है कि हमने ब्रेक लिया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग हमारे बारे में कुछ भी सोचें या बात करें. हमने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा था लेकिन इससे काफी कन्फ्यूजन क्रिएट हो गया है और हमारे परिवारों के लिए परेशानी बढ़ गई है. इसलिए सभी अफवाहों पर लगाम लगाते हुए हम यह बयान दे रहे हैं. कुछ लोग खुद को हमारा दोस्त बताते हुए हमारे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं. हमारा एक बेटा है और हमारे परिवार इससे जुडे़ हैं, लेकिन हमने इस बारे में हमने कुछ नहीं कहा इसका मतलब यह नहीं है कि कोई हमारे बारे में कुछ भी सोच सकता है.”
कुछ हफ्ते पहले Mumbai Mirror की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि मलाइका ने जल्द ही अरबाज से तलाक लेने का मन बना लिया है और इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया था कि मलाइका अकेली ही अपने बेटे अरहान का पालन पोषण कर रही हैं. यहां तक कि उसकी पढ़ाई का खर्च भी खुद मलाइका अकेली ही उठा रही हैं.
अलग होने के बाद भी कई मौकों पर मलाइका को खान परिवार के साथ देखा गया है. ईद के मौके पर वह अरबाज के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में गई थीं