क्राइम कंट्रोल ख़ातिर आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने कस ली कमर

क्राइम कंट्रोल ख़ातिर आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने दूसरे जिलों से एक दरोगा समेत कुल 17 इंस्पेक्टर को पटना बुलाया वही 11 इंस्पेक्टरों को अन्य जिलों भेजा

पटना में क्राइम कंट्रोल करने के लिए आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने 17 इंस्पेक्टरो के साथ 1 सब इंस्पेक्टर को दूसरे जिले से पटना बुलाया हैं। 30 जून तक ट्रांसफर किये तमाम पुलिस पदाधिकारियों को योगदान करने का आदेश दिया गया हैं।

पटना जिले से कार्यरत या पदास्थित 11 पुलिस इंस्पेक्टरों को दूसरे जिले एवं दूसरे विभाग में भेज दिया गया हैं। यह ट्रांसफर पटना सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार के प्रस्ताव पर किया गया हैं ।

आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां द्वारा जारी आदेश पत्र ज्ञापांक संख्या 296 दिनांक 28 जून 2019 के अनुसार
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा को सारण जिले, तो नीरज कुमार को रोहतास से, सुदामा कुमार सिंह मद्धनिषेद विभाग से, तो सम्राट दीपक को।विशेष शाखा बेतिया से, अवधेश कुमार झा को विशेष शाखा मोतिहारी तो, वही रविशंकर कुमार को जमुई जिला से, तो मो. रहमान को दरभंगा से, मो युसूफ को शिवहर जिला से, तो विमलेन्दू को गया जिले से, वही मिथलेश कुमार पांडे गोपालहंज जिला से, रणधीर कुमार झा को सीतामढ़ी जिला से, राजीव कुमार रजक को बेतिया,अजय कुमार को सारण,तो अभिजीत कुमार लखीसराय, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा को मोतीहारी, हरेन्द्रर कुमार को मुजफ्फरपुर जिला, अरूण कुमार को शेखपुरा से राजधानी पटना पोस्टिंग दी गई ताकि ये राजधानी में क्राइम कंट्रोल में महती भूमिका अदा कर सके। वही इन 17 इंस्पेक्टरों के साथ सब इंस्पेक्टर अगेन्द्र जो वर्त्तमान में जीआरपी पटना में तैनात है

तत्काल प्रभाव से पटना पुलिस जिला बल में तैनाती दी गई है।

11 इंस्पेक्टर जिन्हें पटना से किया गया रुखसत

वहीं पटना जिले के लिए उपयुक्त नहीं रहे 11 इंस्पेक्टरो को सूबे के अन्य जिलो में ट्रांसफर किया गया हैं। इसमें दयानंद सिंह को सारण तो अरविंद कुमार को नालंदा, वही रतन लाल ठाकुर को मद्यनिषेध में, तो बेबी चंदा को विशेष शाखा में, वही नंद किशोर सिंह को जमुई, तो अरविंद कुमार पाल को दरभंगा, नागेन्द्र कुमार लाल को शिवहर तो बिपिन लाल राम को गेपालगंज, साथ ही नलिन कुमार मिश्रा को गया,तो दया शंकर प्रसाद को सीतामढ़ी और राधेश्याम यादव को बेतिया ट्रांसफर किया गया हैं।

आईजी (मुख्यालय) नैय्यर हसनैन खां के जारी आदेश के अनुसार ट्रांसफर हुये पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में 30 जून तक योगदान करने को कहां गया हैं। ये ट्रांसफर राजधानी पटना के विधि व्यवस्था को लेकर अस्थायी तौर पर किया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *