रांची-यह बात एक बार फिर साबित हो गई कि राजनीति में न तो स्थायी दोस्त होते हैं और न ही स्थायी दुश्मन .यह बात इसलिए कह रहे हैं,क्योंकि अब खबर आई है कि अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के दूत हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल लालू से मिलने रांची स्थित सीबीआई कोर्ट पहुंच गए.अब इन नए समीकरणों को देखते हुए सवाल उठ रहा है कि क्या अब मांझी लालू की नैया पार लगाएंगे ?
बता दें कि हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल लालू से मिलने की पुष्टि करते हुआ कहा कि लालू यादव से जेल में मिलना संभव नहीं था इसलिए हमने उनसे कोर्ट में मिलना ही उचित समझा. पटेल ने यहां लालू के अलावा जगदीश शर्मा से भी मिले जो पार्टी के नेता हैं.
जैसा कि पता ही है कि लालू चारा घोटाले के जुड़े एक मामले में इन दिनों रांची की होटवार जेल में बंद हैं.जेल जाने के बाद भी उनके रुतबे में कोई कमी नहीं आई है.सामान्य और राजनीतिक लोग उनसे संपर्क में हैं. ऐसे में हम पार्टी के दूत की इस मुलाक़ात से बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमाने के आसार है. निकट भविष्य में बिहार में राज्यसभा के साथ -साथ विधान परिषद के भी चुनाव होने हैं, ऐसे में इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है.
क्या मांझी लगाएंगे लालू की नैया पार ?
