11 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र लोकसभा में मतदान होना है। लेकिन उससे पहले बड़ी लापरवाही सामने आई है।
– लोकसभा उपचुनाव को लेकर तैयार वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी हैं। हद तब हो गई जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम गोरखपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट में डाल दिया गया।
– इतना ही नहीं बीएलओ भी विराट कोहली के नाम की पर्ची लेकर उन्हें तलाशने निकल पड़े।
– गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में विराट कोहली को प्रशासन की लापरवाही ने सहजनवा विधानसभा से वोटर बना दिया है। मतदाता पर्ची पर विराट कोहली की फोटो लगी हुई है। साथ ही पर्ची पर सहजनवा विधान सभा क्षेत्र 324 की भाग संख्या 153 भी पड़ी है। मतदाता पर्ची के मुताबिक विराट का मतदाता क्रमांक 822 है। तहसील से यह मतदाता पर्ची बीएलओ तक बांटने के लिए भी पहुंच गई और बीएलओ भी पर्ची पर लिखे पते पर कोहली को खोजने निकल पड़े। वहीं जब प्रशासन से इस मामले पर पूछा गया तो सभी अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया।