धनबा : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही इस मैदान में जगह हो या न हो, जनता के लिए मेरे दिल में जगह है. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी धनबाद आया था लेकिन ऐसा नजारा नहीं देखा था | मुझे पूरा विश्वास है कि लोग राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे |
पीएम मोदी ने धनबाद के बरवा हवाई अड्डे पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 30 साल से देश अस्थिरता से जूझ रहा था लेकिन लोगों की इच्छा शक्ति से केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है उसमें आप झारखंडवासियों की बहुत बड़ा भूमिका है | पूर्ण बहुमत की सरकार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी चाहिए |
पीएम ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले शायद ही कोई गरीब बैंक में जाता था लेकिन इस योजना की वजह से करोड़ों लोगों ने अपना खाता बैंक में खुलवाया. मोदी ने यह भी कहा कि खाता खुलते ही प्रत्येक उस गरीब खाताधारी के नाम एक लाख रूपया का बीमा भी साथ में हो गया | इससे उनको अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निपटने में सहूलियत होगी |
धनबाद के कोयले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के काले हीरे से झारखंड समेत पूरा देश चमकेगा. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि झारखंड की चिंता करनेवालों को वोट करें. उन्होंने कहा कि राज्य काले हीरे पर बैठा है. यहां का काला हीरा चमकेगा तो झारखंड भी चमकेगा. हमने तय किया है कि यहां के कोयले का फायदा राज्य के लोगों को ही मिले. इस निर्णय से राज्य को 20 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा |
पीएम ने इस सभा के दौरान लोगों से कहा कि झारखंड की उम्र 14 साल हो गई है और यह उम्र बेहद महत्वपूर्ण है. बीते वर्षों में राज्य की ठीक से देखभाल नहीं हुई | इसलिए राज्य में एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है |