पटना : मुसल्लाहपुर हाट स्थित एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई। इधर, पुलिस को देखते ही उत्पाती छात्र फरार हो गए। कोचिंग संस्थान के साथ छात्रों का विवाद चल रहा था। इसके परिणामस्वरूप यह घटना होने की आशंका पुलिस जता रही है। हालांकि मामले की जांच के बाद साफ होगा कि छात्रों ने इतने बड़े समूह में आकर कोचिंग को निशाना क्यों बनाया। छात्रों के हिंसा के शिकार कई आम लोग भी हो गए। कई राहगीरों की छात्रों ने पिटाई कर दी।
कोचिंग सेंटर में छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/02/crime.jpg)