विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया। यह कठिन यात्रा दो मार्गों के जरिए 12 जून से आठ सितंबर तक जारी रहेगी। कैलाश मानसरोवर चीन के तिब्बत में स्थित है। इस यात्रा के लिए आवेदन करने वाले योग्य आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2017 तक कम से कम 18 साल और 70 साल से अधिक ना हो। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2017 है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
