कैलाशपति मिश्र की याद में डाक टिकट जारी

kailash pati  mishraपटना:  भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाशपति मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया गया। पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। डाक टिकट जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने स्व. मिश्र को महान व्यक्तित्व का स्वामी बताया। उन्होंने कहा कि कैलाशपति मिश्र भाजपा के पितामह के समान थे। उन्होंने पार्टी की काफी सेवा की। इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने कहा  कि बिहार में अपने दम पर सरकार बनाना ही स्व. मिश्र को सच्ची श्रधांजलि होगी। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद और पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *