बिहार के मल्लाह एवं इसकी उप-जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के नेतृत्व में जदयू की शिष्टमंडल केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम से मिले। शिष्टमंडल में जद(यू.) प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दीपक निषाद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण सहनी एवं मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, अमरनाथ चंद्रवंशी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव उत्कर्ष किशोर शामिल थे।
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि श्री ओराम से मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि बिहार के मल्लाह एवं उप-जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का कार्य प्रगति पर है। एवं हमारी उपस्थित में ही उन्होंने विभाग से सचिव को संचिका को शीघ्र उपस्थापित करने का निर्देश दिया। इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं। इस मुलाकात के बाद उम्मीद है जल्द बिहार के मल्लाह एवं इसकी उप-जातियां अनुसूचित जनजाति में शामिल होगी।
श्रीसहनी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा इसके लिए जून 2018 को अनुसंशा की गयी थी, साथ ही केंद्र द्वारा मांगे जाने पर एथनोग्राफिक रिपोर्ट भी भेजी गयी है।