बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. उन्होंने आज(सोमवार) 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. इसी के मुताबिक राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा.
Following the unfortunate demise of Union Minister Ananth Kumar, it has been decided that National Flag will fly at half mast throughout the country today and State funeral will be accorded: Ministry of Home Affairs https://t.co/elsq1TKu6D
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.’
Sad to hear of the passing of Union Minister&veteran parliamentarian Shri H.N. Ananth Kumar. This is a tragic loss to public life in our country&particularly for the people of Karnataka. My condolences to his family, colleagues and countless associates: President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/GyOCHTmFms
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘वे कुछ समय से बीमार थे लेकिन ऐसा होगा यह नहीं सोचा था. हमें लग रहा था कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और लोगों की सेवा पुनः शुरू करेंगे. मैं उनकी पत्नी और बच्चों को तहे दिल से सांत्वना प्रेषित करता हूं.’
Felt very sad about the demise of #AnanthKumar. He was ill for some time, but never expected that this will happen. We were hoping he would recover and join back public service. I convey my heartfelt condolences to his wife and children: Vice-President M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/Dm2r5b2Vwu
— ANI (@ANI) November 12, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि अहम सहयोगी और दोस्त के निधन से दुखी हूं. अनंत कुमार के परिवार और समर्थकों के लिए संवेदनाएं. उन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत किया.
Extremely saddened by the passing away of my valued colleague and friend, Shri Ananth Kumar Ji. He was a remarkable leader, who entered public life at a young age and went on to serve society with utmost diligence and compassion. He will always be remembered for his good work.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, अपने अति वरिष्ठ सहयोगी और मित्र के असामयिक निधन से दुखी और सदमे में हूं. वे एक मंझे हुए सांसद थे जिन्होंने अपनी पूरी काबिलियत से देश की भरपूर सेवा की. लोक कल्याण के लिए उनके जुनून और समर्पण की जितनी तारीफ की जाए, कम है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं.
Absolutely shocked&pained by demise of very senior colleague&a friend Shri Anant Kumar ji. He was a seasoned parliamentarian who served nation in several capacities. His passion&devotion for welfare of people was commendable. My condolences to his family: Home Min Rajnath Singh pic.twitter.com/ZUp5othvGB
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अनंत कुमार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से मैं दुखी हूं. उनके परिजनों और मित्रों को मेरी सांत्वना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.’
I’m sorry to hear about the passing of Union Minister #AnanthKumar Ji, in Bengaluru, earlier this morning. My condolences to his family & friends. May his soul rest in peace. Om Shanti: Rahul Gandhi. (File pic) pic.twitter.com/qhpB1MvVBl
— ANI (@ANI) November 12, 2018
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शोक जताते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी का निधन देश और मेरे व्यक्तिगत जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे हमलोगों के अनन्य मित्र और महान मार्गदर्शक थे. हाल में बीते कर्नाटक चुनाव में हमलोगों ने एकसाथ काम किया था. उनका अचानक जाना सबके लिए सदमा है. बेंगलुरु में उनकी अंतिम यात्रा में हमलोग शामिल होंगे.’
Death of Ananth Kumar Ji is a huge loss for the country& also a personal loss. He was a great friend & guide for all of us. In recent Karnataka elections, we worked in& out & his sudden death is shocking.We'll participate in his last rites in Bengaluru:Union Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/J6mPpdOIWT
— ANI (@ANI) November 12, 2018
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से आहत हूं. वे पूरी पार्टी के लिए आदरणीय और मार्गदर्शक थे. शोक संतप्त परिजनों को मेरी सांत्वना है.’
I am deeply saddened by the news of Ananth Kumar ji's sudden demise. Ananth ji was respected across party lines and was a guiding light for all of us. My thoughts are with his family in this hour of grief: Union Minister Piyush Goyal (File pic of Piyush Goyal) pic.twitter.com/qAxY5OzluG
— ANI (@ANI) November 12, 2018
अनंत कुमार के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अनंत जी के निधन से बीजेपी और देश की राजनीति में ऐसा सूनापन पैदा हुआ है जिसे भर पाना मुश्किल है. भगवान उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे. उनके परिजनों को मेरी सांत्वना.’
Ananth ji was a remarkable administrator who served various ministerial portfolios. His passing away has left a void in the BJP and Indian polity that can not be filled soon. May God give his family & supporters strength to bear this tragic loss. My deepest condolences: Amit Shah pic.twitter.com/l2RypZYwBp
— ANI (@ANI) November 12, 2018
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी मेहनती राजनेता और प्रशंसित सामाजिक कार्यकर्ता थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. अपने अच्छे कार्यों के लिए वे अक्सर याद किए जाते रहेंगे. उनका निधन अचंभित करने वाला है.’
#AnanthKumar Ji was a hardworking politician & an admired social worker. He had a huge contribution in Karnataka politics. He will be always remembered for his good work. His demise is saddening: Bihar Chief Minister Nitish Kumar. (File pic) pic.twitter.com/xOvpzlqgHe
— ANI (@ANI) November 12, 2018
बता दें कि अनंत कुमार पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बेंगलूरु साउथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले अनंत कुमार को फेफड़ों का कैंसर था. उनका इलाज लंदन और न्यू यॉर्क में भी हुआ था.
अनंत कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं है. उन्होंने पूरे जीवन बीजेपी की सेवा की. बेंगलुरु हमेशा उनके दिल और दिमाग में था.