कॅरियर प्वाइंट भागलपुर का प्लान 100, सौ सवालों से सवंरेगा छात्रों का भविष्य, संस्थान ने लांच किया ‘100 दिन 100 सवाल’ कोर्स डिजायन

भागलपुर:-छात्रों के लिए इम्तहान का वक्त बेहद मुश्किल होता है। बेहतर मार्गदर्शन और सही तैयारी हीं छात्रों को इम्तहान के टेंशन से मुक्ति दिला सकती है। कॅरियर प्वाइंट भागलपुर ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के लिए कमाल का कॅरियर प्लान लांच किया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा की चिंता बच्चों समेत अभिभावकों को भी हमेशा रहती है। चिंता होना भी लाजिमी है क्योंकि यह परीक्षा बच्चों के जीवन की पहली सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा के परिणाम के अनुसार ही बच्चे अपने भविष्य की रुपरेखा तैयार करते हैं और उच्च शिक्षा के लिए अपने विषयों का चयन करते हैं। इसलिए सीबीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए उनके बोर्ड की परीक्षा को ध्यान रखते हुए कैरियर प्वाइंट भागलपुर के प्री फाउंडेशन डीविजन ने एक नया कोर्स डिजाइन किया है। इस कोर्स के लॉन्चिंग के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डॉण् मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कोर्स सीबीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए तैयार किया गया है।

इस कोर्स की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं 

-टारगेट बोर्ड के लिए 23 अक्टूबर से क्लास शुरु होगीए जो 31 जनवरी को समाप्त होगी।
-100 दिनों की क्लास में 100 प्रश्न को पूरी तरह से याद करवाने के लक्ष्य
-प्रतिदिन 1 प्रश्न प्रति विषय पूरे विश्लेषण के साथ याद कराने का लक्ष्य
-इसके अतिरिक्त डाउट रिमूवल काउंटरए मॉक टेस्टए विकली टेस्ट की सुविधा दी जाएगी
-इसके अलावे भी कई अन्य सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगीए जो छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए और कारगर साबित होगी।10वीं बोर्ड की परीक्षा की चिंता बच्चों समेत अभिभावकों को भी हमेशा रहती है। चिंता होना भी लाजिमी है क्योंकि यह परीक्षा बच्चों के जीवन की पहली सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा के परिणाम के अनुसार ही बच्चे अपने भविष्य की रुपरेखा तैयार करते हैं और उच्च शिक्षा के लिए अपने विषयों का चयन करते हैं। इसलिए सीबीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए उनके बोर्ड की परीक्षा को ध्यान रखते हुए कैरियर प्वाइंट भागलपुर के प्री फाउंडेशन डीविजन ने एक नया कोर्स डिजाइन किया है। इस कोर्स के लॉन्चिंग के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कोर्स सीबीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए तैयार किया गया है।

इस कोर्स की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं : –

– टारगेट बोर्ड के लिए 23 अक्टूबर से क्लास शुरु होगी, जो 31 जनवरी को समाप्त होगी।
– 100 दिनों की क्लास में 100 प्रश्न को पूरी तरह से याद करवाने के लक्ष्य
-प्रतिदिन 1 प्रश्न प्रति विषय पूरे विश्लेषण के साथ याद कराने का लक्ष्य
-इसके अतिरिक्त डाउट रिमूवल काउंटर, मॉक टेस्ट, विकली टेस्ट की सुविधा दी जाएगी
 इसके अलावे भी कई अन्य सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी, जो छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए और कारगर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *