नई दिल्ली: अब से कुछ ही देर में तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा. फैसले से तय होगा कि एक साथ तीन बार तलाक बोलकर शादी तोड़ने की व्यवस्था चलती रहेगी या इसे खत्म कर दिया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 18 मई को सुनवाई पूरी की थी
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने मुस्लिम समाज से जुड़े तीन तलाक के बेहद अहम मसले पर 18 मई को सुनवाई पूरी की थी. पांच जजों की बेंच ने तलाक-ए-बिद्दत यानी तीन तलाक के पक्ष और विपक्ष में 6 दिन तक दलीलें सुनीं थी. सुप्रीम कोर्ट में इसी साल 11 मई से 18 मई तक संविधान पीठ ने इस मामले पर लगातार सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया था. यही फैसला आज सुनाया जाना है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक का बचाव कर रहे पक्षों से कई सवाल और सख्त टिप्पणिया कीं.
Advertisement