रिपोर्ट-सुबोध कुमार।
रक्सौल: रविवार को शहर के चौधरी चरण सिंह गोलम्बर कौङिहार चौक पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले किसानों की समस्याओं को लेकर नुक्कङ सभा का आयोजन किया गया । नुक्कङ सभा का नेतृत्व बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल ने किया । नुक्कङ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारतीय आर्थशास्त्री ने कहा है भारतीय अर्थव्यस्था की रीढ की हड्डी कृषि है लेकिन आज पूर्वी चम्पारण के माननीय सांसद राधा मोहन सिंह के द्वारा चम्पारण को सुखाग्रसित घोषित न करना यहां के किसानों के साथ सौतेलेपन को दर्शाता है प्रदेश महासचिव ने कहा शांति पुरुष ने नारा दिया था जय जवान जय किसान आज तानाशाही भाजपा सरकार का नारा है मर जवान मर किसान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने कहा था भारत की आत्मा गांवो में निवास करती है और किसान उसके शरीर है लेकिन वर्तमान सरकार कहती है किसानों से अधिक हितैशी हमारे बङे उधोगपति मित्र है जब यूपीए की सरकार थी तो किसानो का कर्ज 70 हजार करोङ कर्ज माफ हुए लेकिन भाजपा के शासन मे 350 हजार करोङ उधोगपतियों के माफ हुए खेतो में लहलहाने वाले फसल दम तोङ रहे है और केन्द्रिय कृषि मंत्री किसानों को छोङ उधोगपतियों की सेवा मे लगे हुए है एक तरफ सरकार कहती है पशुधन योजना के तहत ऋण ले और अनेको पशु केन्द्र खोले जब खेतो से चारे ही गायब हो जाऐगें तो खाऐगें क्या? कुछ महिनो में दलहन फसलो का मानसुन आरंभ होगा लेकिन खेतो में नमी न होने के कारण किसान मायूस है। जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस बिट्टु यादव ने कहा कि जबसे पूर्वी चम्पारण के सांसद कृषि मंत्री बने है चम्पारण के किसानो की अनदेखी उन्होने की है यह सरकार किसान,मजदुर,युवा,रोजगार,मंहगाई,पर पुरी तरह फेल है वही वरिष्ठ कांग्रेसी सगीर आलम ने कहा देश को सही दिशा कांग्रेस सरकार ही दे सकती है उक्त नुक्कङ सभा में अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी,म.नेयाजुल्लाह,दीपक सिंह,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,दीपक सिंह, रविन्द्र राम, मदन ठाकुर, राजन कुमार सिंह, संजय यादव, म.हबीबुल्लाह, रंजन यादव, रज्जाक हुसैन, म.नबीहसन, भिखारी मियां, नेकमहम्द अंसारी, रंजीत गुप्ता, बाबा सर्वेसर, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।