(पंकज कुमार श्रीवास्तव)किशनगंज से राजधानी पटना आ रही खबरों के अनुसार वहाँ के डिप्टी जेलर एक एमएमएस में कैदियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते दिखाया गया हैं। किशनगंज जेल में बंद कुछ कैदी जेलर के इस कृत्य को लेकर उग्र है। वो जेलर की बर्खास्त करने की माँग कर रहें हैं। इधर मामले को तुल पकडता देख किशनगंज जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। टीम कुछ देर में किशनगंज जेल के अंदर जाकर मामले की जाँच करेंगी, मामला क्या है कैदियों का कहना है कि जेल में पांडेय की अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर वो उनके साथ मारपीट करते थे। सबक सिखाने के लिए ही कैदियों ने जेलर का एमएमएस बनाकर पोर्न साइट पर डाला है। बहरहाल पांडेय ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है ये पूरी तरह से वीडियो फर्जी है।
किशनगंज के डिप्टी जेलर कृपाशंकर पांडेय का एमएमएस पोर्न साइट पर वायरल
