किरन बेदी को लेकर बीजेपी में बगावत

kiran bedi

नई दिल्ली : बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरन बेदी को लेकर बीजेपी में बगावत की आवाज उठने लगी है। दिल्ली चुनाव में किरन बेदी के प्रचार- प्रसार का काम देखने वाले नरेंद्र टंडन ने इस्तीफा दे दिया है। किरन पर सवाल उठाते हुए टंडन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पिछले तीन दशकों से मैं बीजेपी का सदस्य हूं और दस साल से दिल्ली में पार्टी का कामकाज देख रहा हूं।
उन्होंने आगे लिखा है कि सीएम कैंडिडेट बनाई गईं किरण बेदी के साथ मेरा काम करना कठिन है। उनका व्यवहार ठीक नहीं है। किरण बेदी के सहयोगी प्रत्येक मुद्दे पर मेरा अपमान करते हैं। पिछले दस दिनों से जिस तरह से वह नेताओं और कार्यकर्ताओं को डिक्टेट कर रही हैं, उस माहौल में मेरा काम करना कठिन है। अमित शाह को पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर पार्टी चाहे तो मेरे आरोपों की जांच करा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *