अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मई में मुलाकात करेंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से यह कहा कि मई में ट्रंप, उन से मिलेंगे। योंग ने कहा कि उन ने भविष्य में परमाणु बम और मिसाइल परीक्षण नहीं करने का उन्हें आश्वासन भी दिया है। योंग ने यह कहा हमने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि मुलाकात के दौरान उन ने कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए पूर्ण्तः प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके जवाब में कहा कि वह मई तक किम जोंग-उन से मिलकर स्थाई परमाणु निरस्त्रीकरण हासिल करना चाहते हैं।
किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/trump-north-korea-759.jpg)